गोला फटने से हाथ के उड़ गए चीथड़े।
पारिवारिक कार्यक्रम में गोला दगाने के चक्कर में गोला हाथ में ही फट गया जिससे हाथ के चिथड़े उड़ गए। गंभीर दशा में युवक को सीएचसी लाया गया जहां से उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के रसेहता गांव का रहने वाला सुरेंद्र 26 पुत्र सतन पडोस के एक पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने गया था।
वहीं वह गोला हाथ में लेकर दगाने लगा कि, अचानक गोला उसके दाहिने हाथ में ही फट गया। जिससे उसका पंजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इलाज के लिए उसे सीएचसी महराजगंज लाया गया है जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
त्रिलोकी नाथ
अमावां रायबरेली