'गंगा मां' की गोद में तरबूज के नन्हें पौध को किसान बोते हुए।
गेगांसो(रायबरेली)
यह प्रकृति का नियम ही है,जब बारिश में गंगा नदी में उफान होता है। वही गर्मियों में सूख जाती है।तो आजकल ये देखने को मिल रहा है कि किसान गंगा नदी के बीचो-बीच उठान स्थान पर नन्हे तरबूज के पौध रोप रहे हैं। जो फसल गर्मियों में तैयार होगी,तरबूज और खरबूजा के रूप में जो प्रकृति की गोद में स्वच्छ वातावरण में तैयार किया जाता है।इन कृषको के द्वारा बहुत ही मेहनत से कार्य किया गया हैं ।उसका फल ईश्वर इन्हें इनकी जीविकोर्जन के साधन के रूप में देते हैं।
रायबरेली सवांददाता मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट