दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक मकान में रविवार सुबह आग लगने की घटना में 35 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार अभी तक दम घुटने से 35 लोगों की मौत हुई है, जबकि लगभग 50 लोगों को बचाया जा चुका है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मकान में फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है।दमकल विभाग को सुबह 5.22 बजे आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद मौके पर दमकल के वाहनों को भेजा गया। घायल लोगों को एलएनजेपी और हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. किशोर कुमार ने बताया, '14 लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है।' उधर, दिल्ली पुलिस ने 35 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, 'अब तक 50 लोगों को बचाया गया है। ज्यादातर लोग धुएं से प्रभावित हुए हैं।'
Malik Ram Pandey Delhi Reporter