धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपन्न हुई पीस कमेटी की मीटिंग
पिछले दिनों नागरिकता संशोधन विधेयक/सीएए को लेकर चली उठापटक में जहां कई जिलों में उथल-पुथल करके रख दिया था जो कि शासन-प्रशासन के लिए सवालिया निशान छोड़ गया था। जबकि शासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा था और बताया जा रहा था की नागरिकता संशोधन विधेयक से किसी की भी नागरिकता जाने वाली नहीं है क्योंकि यह कानून नागरिकता देने का कानून है ना की लेने का परंतु कोई भी इस बात को समझने के लिए कतई तैयार नहीं था जिससे कहीं-कहीं स्थिति चिंताजनक हालत में पहुंच गई थी परंतु फतेहपुर जिले के निवासियों ने एक आदर्श कायम करते हुए अपनी बात शांति और सुकून के साथ कह दिया था जो कि काबिले तारीफ था फतेहपुर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए और कानून का साथ देने के लिए शासन की तरफ से धन्यवाद देने के लिए थाना स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें भारत सरकार द्वारा *"गुमराह ना हो"* के शीर्षक से पंपलेट लोगों को दिया गया जिसमें बताया गया कि क्या सच है और क्या गलत इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद ने सबको धन्यवाद देते हुए इस कार्य में सहयोग देने के लिए लोगों की सराहना की इस अवसर पर आरिफ सेठ उर्फ गुड्डू चेयरमैन प्रतिनिधि, हाफिज अनवर उल हक पूर्व चेयरमैन, बाबू सिंह खांगर क्षत्रिय समाज जिला अध्यक्ष बौवन दुबे सभासद, अलीम कुरैशी, डॉक्टर असलम अंसारी, झुर्रू बाबा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता