देश की पहली लंबी दूरी की CNG बस सर्विस शुरू,एक बार गैस भराने पर चलेगी 1,141 किलोमीटर।
नई दिल्ली:देश में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। प्रदूषण कम करने के प्रयासों के तहत पेट्रोलियम मंत्रालय देश में पहली लंबी दूरी की सीएनजी बस सर्विस शुरू की। दिल्ली से देहरादून के बीच पहली सीएनजी बस चलने वाली है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सेवा को शुरू किया। उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ आईजीएल लिमिटेड ने फिलहाल 5 बसों के लिए करार किया है। ये बस एक बार फुल सीएनजी भराने पर 1,141 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी। जो कि मौजूदा व्यवस्था में 200 से 250 किमी तक चलने वाली सीएनजी बसों से कहीं ज्यादा है।
बस में हल्का कम्पोजिट सिलिंडर लगाया गया है, जिसकी कीमत 10 से 11 लाख रुपए है। इसका भार मौजूदा सीएनजी सिलिंडर के मुकाबले करीब 70 फीसदी कम होगा। इस नए सिलिंडर में 225 से 275 किलोग्राम सीएनजी भरी जा सकेगी। जबकि अभी जो सीएनजी बसें मौजूद हैं, उनके सिलिंडर में 80 से 100 किलोग्राम तक ही सीएनजी भरी जा सकती है।
त्रिलोकी नाथ
रायबरेली