छात्रा से अश्लील बातें करने वाला बस चालक हुआ ग्रिफ्तार


कौशाम्बी, डिग्री कालेज में बीएससी फस्ट ईयर की छात्रा से बस में छेड़खानी के मामले में सोमवार को मंझनपुर पुलिस ने कार्यवाही की है | एएसपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद एक्टिव हुयी मंझनपुर पुलिस ने आरोपित युवक साबिर पोपो पुत्र भोरे मिया निवासी अहमदपुर कुसुम्भा थाना धाता जिला फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस को मिली सफलता की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने पत्रकारों को दी है | 
घटना क्रम के अनुसार मंझनपुर कोतवाली के चक गांव की छात्रा भरवारी नगर पालिका परिषद के एक महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके गांव से कॉलेज की दूरी लगभग 20 किमी है। वह प्रतिदिन अपने गांव की तरफ से होकर आने वाली बस से कॉलेज जाती थी। बस के आने-जाने के समय की जानकारी न होने के चलते उसके परिजनों ने चालक का मोबाइल नंबर ले लिया। छात्रा मोबाइल पर फोन कर चालक से बस के आने का समय पूछ लेती थी। कुछ दिन के बाद चालक अपनी तरफ से फोन कर अश्लील बातें करने लगा। हालांकि छात्रा टाल मटोल कर फोन काट देती थी। धीरे-धीरे चालक छात्रा से बस में भी छेड़छाड़ करने लगा। वह जबरन छात्रा को अपने पास वाली सीट पर बैठने की कोशिश करने लगा। जब चालक की हरकतें बढ़ने लगीं तो छात्रा ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। छात्रा के परिजनों ने जब इसकी शिकायत की तो चालक उन्हें धमकी देने लगा। इस पर पीड़िता के परिजनों ने 4 दिसम्बर को मंझनपुर कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को उन्होंने ने एएसपी अशोक कुमार से शिकायत की। 
इसके बाद भी जब न्याय की उम्मीद नहीं दिखी तो पीड़िता ने परिजनों के साथ सोमवार को एसपी अभिनंदन से शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंझनपुर कोतवाल को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया है। उधर चालक की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था । 
एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एक छात्रा ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत की थी कि कालेज जाते समय व् रात में फोन कर निजी बस का चालक उसे छेड़खानी व् अश्लील बाते करता है | इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंझनपुर पुलिस व् साइबर सेल को जाँच दी गई | मामले का अभियोग पंजीकृत कर मंगलवार को आरोपित बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया | इस दौरान उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि कौशाम्बी पुलिस अब भविष्य में इस तरह की घटनाओ का ध्यान रखेगी और कड़ी कार्यवाही करेगी |


कौशाम्बी सवांददाता मक्खन लाल की रिपोर्ट