बेकाबू पिकअप की टक्कर से दो दोस्तों की मौत।
राही (रायबरेली)। भदोखर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम बेकाबू पिकअप की टक्कर से दो दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों किसी काम के सिलसिले में बाइक से जगतपुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था। हादसे की खबर से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघिया गांव निवासी राजू (25) और शुभम (22) दोपहर बाद करीब तीन बजे बाइक से जगतपुर की तरफ जा रहे थे। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुचरिया गांव के निकट रायबरेली की तरफ जा रही बेकाबू पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरे।
हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिवारीजनों में रोना पिटना मच गया। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग गया। थानेदार बृजमोहन सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
बाइकों की टक्कर में बहन की मौत, भाई घायल
हरचंदपुर। थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम दो बाइकों में टक्कर होने से भाई, बहन घायल हो गए। बहन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई को मामूली चोटें आईं हैं। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर कठवारा गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई।
इसमें एक बाइक पर सवार मो. नफीस और उसकी बहन अनीसुन (40) घायल हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक भाग निकला। आसपास के लोगों को घायल भाई बहन को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां अनीसुन की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतका के भाई नफीस ने बताया कि वह अपनी बहन को इलाज के लिए ले जा रहा था। रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर अज्ञात बाइक चालक की तलाश की जा रही है।
ट्रक की टक्कर से गर्भवती महिला समेत दो जख्मी
जायस। अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र में बेकाबू ट्रक की टक्कर से एक गर्भवती महिला समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पुलिस ने अपने वाहन से घायल महिला को जायस अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया।
जायस कस्बे के मोजमगंज निवासी हारून पड़ोस की रहने वाली आफरीन का इलाज कराने जायस जा रहा था। मिल एरिया के समीप मून लैंड इंटरनेशनल स्कूल के सामने तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
त्रिलोकी नाथ
अमावां रायबरेली