बैसवारा क्लब ने आयोजित किया क्रिकेट मैच


 


बैसवारा क्लब ने आयोजित किया क्रिकेट मैच
जगतपुर (रायबरेली) 
राना बेनी माधव सिंह स्टेडियम जगतपुर में बैसवारा प्रीमियर लीग 2019 - 2020 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज मुख्य अतिथि भैया नीरज सिंह लालूपुर ने किया उद्घाटन ।समारोह में दीपू भैया अशू सिंह जीतू सिंह बाबा भैया चन्दन सिंह राहुल सिंह फिरोज अहमद, डा. प्रान्सू अतुल सिंह भैया रावेन्र्द शुक्ला, दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता