अतुल सिंह ने करवाया नि:शुल्क स्वेटर वितरण


 


अतुल सिंह ने करवाया नि:शुल्क स्वेटर वितरण



ऊँचाहार रायबरेली:- ऊंचाहार विकास खण्ड के प्रा0वि0 राम्चन्दर पुर,प्रा0वि0मतरौली,प्रा0वि0 सरवादा मे भाजपा नेता अतुल सिंह ने नि:शुल्क स्वेटर वितरण किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप छात्र छात्राओ को स्वेटर वितरित किया जा रहा है।योगी सरकार के नेतृत्व मे शिक्षा के स्तर मे तेजी से सुधार हो रहा है।श्री सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र मे हो रहे कार्यों की चर्चा की।खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को जो स्कूल मे सिखाया जाय उसका अनुपालन अभिभावकों को अपने बच्चों को  कराये।और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहा है।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डी0एन0पाठक,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,युवा नेता अरुण सिंह,शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश सिंह,विम्लेंद्र बाजपेयी,राकेश यादव,प्रधानाचार्य हरिशरंण मौर्या,प्रधानाचार्य राघवेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य सन्तोष यादव,प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल यादव,संजीव कुमार,छोटे लाल,पप्पू मिश्रा,राकेश यादव,राम सिंह,विकास सिंह,आर0बी0सिंह,संकठा पांडेय,रज्जन लाल आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता