अजप के पदाधिकारी घर-घर जाकर गरीबों को बांट रहे कम्बल
फतेहपुर। अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू द्वारा शुरू की गयी कम्बल वितरण की पहल लगातार जारी है। संगठन के पदाधिकारी घर-घर जाकर चिन्हित गरीबों को इस भीषण ठण्ड में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कम्बल वितरित करने का काम कर रहे हैं। संगठन के इस कार्य की चारों ओर जमकर प्रशंसा हो रही है। वहीं गरीब एवं असहाय भी कम्बल पाकर खुशी से लबरेज दिखाई दिये और समाजसेवी की तरक्की की दुआएं की।
बताते चलें कि अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू द्वारा ठण्ड के मौसम को देखते हुए कम्बल वितरण का कार्य काफी पहले से ही शुरू करा दिया गया था। जो शहर क्षेत्र में लगातार जारी है। संगठन के पदाधिकारी लगातार गरीब, असहायों को चिन्हित कर उनके घर जाकर कम्बल का पैकेट देने का काम कर रहे हैं। कम्बल लेकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही है। उधर गरीब भी समाजसेवी की तरक्की की दुआएं कर रहे हैं। समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने कहा कि ठण्ड के मौसम में सबसे अधिक गरीब एवं असहाय को गर्म कपड़े एवं कम्बलों की दरकार होती है। इसलिए प्रत्येक वर्ष वह कम्बल वितरण कराने का काम करते हैं। उन्होने बताया कि लगभग दो पखवारा पूर्व से ही कम्बल वितरण का जो कार्य शुरू किया था वह लगातार जारी है। आगे भी गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनके घर कम्बल पहुंचाने का काम किया जायेगा। उन्होने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़े पुण्य का काम है। इस कार्य में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता