अब अंग्रेजी में बात करेंगे बच्चे-अभय प्रताप सिंह
रायबरेली (ब्यूरों)
मैरिको और सिनर्जी के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे "निहार शांति पाठशाला फन वाला" के अंतर्गत रायबरेली जिले के राजकीय और वित्तपोषित इंटर कालेजों में विद्यार्थियों को अंग्रेजी में बात करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आज जगतपुर में प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत यादव , सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों के साथ बैठक हुई। जिसमें अभय प्रताप सिंह (जिला प्रशिक्षक-मैरिको)के द्वारा सभी आगंतुकों को कार्यक्रम के महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। हेरा सिद्दीकी(प्रशिक्षक)के द्वारा
IVR मॉड्यूल्स के बारे में जानकारी दी गयी।कार्यक्रम का आयोजन रायबरेली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र,एवं जनसेवा केंद्र के तत्वावधान में किया गया।जिसके केंद्र प्रभारी नीरज सिंह ने सभी से बताया कि इस परियोजना से बच्चों में बौद्धिक विकास होगा,और उनके बोल चाल में भी काफी सुधार होगा।इस योजना का सभी को लाभ लेना चाहिए।
कार्यक्रम में छेदीलाल , विजयपाल, रामजीवन,राम कृष्ण,रत्नेश कुमार,गौरव सिंह,सौरभ, रामानंद,रमेश सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह,रामकिशुन शकुंतला,रामरती आदि समाजसेवी,अभिभावक गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-मनीष श्रीवास्तव रायबरेली संवाददाता