आठवीं मंजिल से पति और उसकी दो पत्नियां नीचे  कूदे, सभी की हुई मौत


आठवीं मंजिल से पति और उसकी दो पत्नियां नीचे  कूदे, सभी की हुई मौत


गाजियाबाद. दिल्ली  से सटे गाजियाबाद  के इंदिरापुरम  के वैभव खंड  स्थित एक सोसाइटी के अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से पति और उसकी दो पत्नियां नीचे कूद गई. इसमें एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक कूदने से पहले मृतक पति और पत्नी ने सो रहे अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही उन्होंने अपने घर में मौजूद एक खरगोश की भी हत्या कर दी थी/ पुलिस के मुताबिक घरेलू कलह और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं और मामले की तफ्तीश में जुटे हैं/


इस घटना में एक महिला की हालत गंभीर है. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इंदिरापुरम में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी एक ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें पारिवारिक विवाद में सोते वक्त एक शख्स ने अपनी पत्नी, पांच साल के बेटे और दो जुड़वा बेटियों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह फ्लैट बंद कर फरार हो गया. आरोपी सुमित ज्ञान खंड चार स्थित एसएस-175 बी में पत्नी अंशु बाला (32), 5 साल के बेटे परमेश और दो जुड़वा बेटियों के साथ रहता था. रात करीब 3 बजे सुमित ने पत्नी और तीनों बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद वह फ्लैट बंदकर फरार हो गया.


वैभव खंड में दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की है. अपार्टमेंट के गार्ड ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. वैभव खंड के कृष्णा सफायर अपार्टमेंट में रहने वाले तीन लोगों ने छलांग लगाई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर एक पुरुष और दो महिलाओं को पाया.


 मालिक राम पांडे दिल्ली स्वाददाता