आशा जन सहयोग समिति द्वारा बांटे गए निशुल्क कपड़े


 


आशा जन सहयोग समिति द्वारा बांटे गए निशुल्क कपड़े।


 महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड पर आशा जन सहयोग समिति द्वारा लोगों को निशुल्क कपड़े वितरित किए गए।
आपको बता दें कि, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित हनुमानगढ़ी के समीप नवसृजित बस्ती में कस्बे के भूत पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रामशंकर वर्मा टोपी वाले की नातिन स्वाती वर्मा एडवोकेट द्वारा आशा जन सहयोग समिति के तत्वाधान में निर्धन बेसहारा वृद्ध तथा बच्चों व महिलाओं को भीषण ठंड से बचने के लिए निशुल्क कपड़ों का वितरण किया गया।
जैसे ही नौनिहाल बच्चे व महिलाएं तथा बुजुर्गों को नि:शुल्क कपड़े मिले वैसे ही मानव उन्हें एक सहारा मिल गया हो।
इस मौके पर राजू वर्मा, अजय वर्मा, बैजनाथ साहू, व्यापार मंडल अध्यक्ष रिन्कू जायसवाल, नीलम साहू, नीलम वैश्य, आशा यादव, अंजू जायसवाल ने अपनी गरिमामय उपस्थिति बनाए रखकर विशेष योगदान किया।


त्रिलोकी नाथ
 अमावां रायबरेली