आम जनता के लिए भावुक हुए रायबरेली के डीएम, सस्ते दामों में लगवाई प्याज की दुकान


 


आम जनता के लिए भावुक हुए रायबरेली के डीएम, सस्ते दामों में लगवाई प्याज की दुकान।


देश से लेकर प्रदेश स्तर के सभी शहरों में आम जनता के खाना खाने में आने वाला महत्वपूर्ण प्याज अब सरकार के लिये एक चुनौती बन गया है। जिसपर प्याज के दामों में अचानक वृद्धि होने से आम जनता से लेकर राजनीतिक पार्टियों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया है।
इसपर सरकार ने अपने जिले के सभी जिलाधिकारियों को प्याज के मूल्यों पर नियत्रंण करने का आदेश दिया है और कहा है कि बाजार में प्याज जहां भी कालाबजारी हो रही हो वहां छापा मारकर कार्यवाई करें।
दरअसल रायबरेली जिलाधिकारी सुभ्रा सक्शेना ने भी आम जनता को सस्तें दामों में प्याज मिले इसके लिये जिले के अलग अलग जगहों पर सस्ते दामों के प्याज के स्टाॅल लगाये गये।
जहां आम जनता ने 80 रुपये वाला प्याज 35 और 40 रुपयें में प्याज खरीदा और सरकार और प्रशासन को धन्यवाद दिया।
लेकिन प्याज विक्रताओं ने सस्ते दामों पर प्याज बेचने का विरोध किया कहा कि हमलोग महगें भाव पर प्याज लाये थे और प्रशासन ने सस्ते दामों पर प्याज बेच दिया। इसलिये हमारा फायदे की जगह घाटा हो गया है। प्रशासन इसका भुगतान करे। इस पर बाजार के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाये थे।


त्रिलोकी नाथ
 अमावां रायबरेली