आगरा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/मुशायरे का हुआ आयोजन


 


आगरा। अंतर्राष्ट्रीय विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर लुई बेल दृष्टिबाधितार्थ संस्थान पी.पी टाउन मथुरा बी. एच मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट आगरा के तत्वाधान में माथुर वैश्य सभागार में शाम चार बजे से रात्रि दस बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/मुशायरे का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यायल के दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समूह एवं एकल नृत्य, लघु नाटिका तथा भाषण आदि कार्यक्रम का प्रमुख केंद्र रहे।


अखिल भारतीय कवि सम्मेलन /मुशायरे में देशभर से ख्याति प्राप्त कवि एवं शायरों के अतिरिक्त दृष्टिबाधित कवियों ने भी अपनी कविताओं से समा बांध दिया।


इस कवि सम्मेलन/मुशायरे में उपस्थित मेहमानों के नाम इस प्रकार हैं:.....


प्रोफेसर सोम ठाकुर ( आगरा ), इरफान  ( जबलपुर ), नईम रसीद ( बुरहानपुर ), हिना तैमूरी ( आगरा ), सुहैल अजनबी ( आगरा ), परम अलबेला ( हाथरस ), राशिद अंजुम ( हिमाचल ), मनोज वाजपेयी "द्रष्टिबाधित कवि" ( दिल्ली ), रामखिलाड़ी स्वदेशी "दृष्टिबाधित कवि" ( मथुरा ), सईद अहसान ( जमशेदपुर ), दीपक जैन ( गुना ), दीपशिखा सागर ( छिंदवाड़ा ), उदयपाल सिंह चौहान "दृष्टिबाधित कवि" ( दिल्ली ), मुसीर अंसारी ( मुंबई ), रवि कहर "दृष्टिबाधित कवि" ( महुआ ), इरफान रिफल ( मुंबई ), रामबाबू सिकरवार ( धौलपुर ), जय कृष्ण चांडक, मथान फराज ( जबलपुर ) 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामजी लाल सुमन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञान प्रकाश जी, रोहित गुप्ता व अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं सफल संचालन डॉक्टर अरुण उपाध्याय की ओर से सम्पन्न किया गया।


कार्यक्रम में लुई बेल दृष्टिबाधितार्थ संस्थान के अध्यक्ष रवि कुमार, डॉक्टर आरफा सबनम महासचिव, डॉक्टर शाहिदा बेगम आदि सभी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।


रिपोर्ट: नितिन शुक्ला