आगरा में हो रही अवैध वसूली पर्यटकों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना


 


आगरा के सेवला क्षेत्र के अंदर नगरनिगम की टेंपो पार्किंग की हो रही अवैध वसूली के कारण रहा चलते वाहनों को परेशानी हो रही है विदेश से आने वाले पर्यटकों की गाड़ी रोककर अवैध वसूली की जा रही है इससे पर्यटकों को भी  परेशानी का सामना करना पड़ता है। और प्रशासन की अनदेखी के कारण पर्यटकों को उठानी पड़ रही परेशानी। वही पुलिस के दावे भी झूठे साबित होते नज़र आरहे जो भी पर्यटकों की गाड़ी निकलती उसकी अवैध वसूली हो जाती।