147 साल पुराने अमोली मेले पर मौसम का कोई प्रभाव नहीं
147 साल पुराना ऐतिहासिक मेला 12 दिसंबर से लगातार चल रहा है और अभी 30 दिसंबर तक चलेगा मेले में खराब मौसम को लेकर कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है मेला भारी भीड़ के साथ निरंतर चल रहा है मेला परिसर में हजारों की संख्या में दुकान है, स्टाल लगे हुए हैं और भारी मात्रा में लोग जहां दैनिक वस्तुओं के खरीदारी कर रहे हैं वही अल्पाहार इत्यादी के स्टालों पर भी भारी भरकम भीड़ दिखाई पड़ रही है मेले में रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है मेला कमेटी के संरक्षक दुर्गा प्रसाद पांडे ने बताया कि पहले तो गांव के कलाकारों द्वारा ही रामलीला का आयोजन किया जाता था परंतु मौजूदा समय में बाहर से रामलीला के लिए मंडली/कलाकार बुलाए जाते हैं इस मेले की विशेष बात यह है कि हिंदू एवं मुस्लिम भाई कंधे से कंधा मिलाकर इस मेले को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास करते हैं कुल मिलाकर भाई चारे के साथ मेले का संचालन किया जाता है मेले के प्रबंधक जगत त्रिवेदी ने बताया की हर प्रकार की दुकानें मेले में हैं जिनमें हर प्रकार की जरूरत का सामान आसानी से मिल जाता है यही कारण है की मेले में और ज्यादा भीड़ होती है उन्होंने बताया कि आसपास के 10 जिले से भी ज्यादे व्यापारी यहां पर अपने स्टाल लगाते हैं इस अवसर पर अवधेश कुमार तिवारी अध्यक्ष मेला कमेटी, जगत त्रिवेदी प्रबंधक, दुर्गा प्रसाद पांडे एवं चंद्रिका प्रसाद त्रिवेदी संरक्षक गण, महेश देव तिवारी कोषाध्यक्ष, तथा विवेक कुमार पांडे सदस्य, सुरेश कुमार सोनकर सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता