12 घंटे से हो रही लगातार बारिश,  हुआ जलभराव 


 


12 घंटे से हो रही लगातार बारिश,
 हुआ जलभराव 


जगतपुर (रायबरेली) 
जगतपुर-सलवन रोड पर हुआ भारी जलभराव, जिससे आने-जाने  वाले लोगों को हो रही दिक्कते।आपको बता दें। 12 घंटों से हो रही है यह बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, भारी बारिश की संभावना है। आम जनमानस और विशेषकर पशुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।


रिपोर्ट :दीपक कुमार