तो क्या इस स्कूल का माहौल ही खराब है! कुछ दिन पहले भी हो चुका है शिक्षकों में विवाद
सर जी! मैडम स्कूल में करती है जाति सूचक शब्दों का प्रयोग
रायबरेली ब्यूरों
छात्रों ने लगाया शिक्षा मित्र पर जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप
खण्ड शिक्षा अधिकारी पर लगे आरोपी को बचाने और छात्रों के बयान बदलावाने के आरोप
जहाँ एक ओर ऊँच नीच के भेद भाव से दूर रह कर और एक समान सभ्य समाज के निर्माण की शिक्षा स्कूलों में दी जाती है । वहीं दूसरी ओर जनपद रायबरेली के जगतपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले शंकरपुर के प्राथमिक स्कूल मे पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की छात्रों ने अपने ही स्कूल की शिक्षा मित्र पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग बच्चों के लिये करने का लगाया है। और आज कुछ बच्चे पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायबरेली पहुँचे और पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी अध्यापिका पर कार्यवाही की माँग की । बच्चों के आरोपो को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने जांच क्षेत्राअधिकारी डलमऊ को सौंपी है और उन्हें दो दिन के भीतर ही जाँच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है । उक्त मामला दिनाँक 19/11/2019 का है उसी स्कूल की प्रभारी शिक्षिका पूजा यादव उक्त मामले की सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुर के साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी आरोपी शिक्षा मित्र के खिलाफ कार्यवाही के लिये पत्र लिखा था ।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता