स्वक्क्ष भारत अभियान की धजिया उड़ा रहा कर्मैनी का सरकारी अस्पताल 

 




स्वक्क्ष भारत अभियान की धजिया उड़ा रहा कर्मैनी का सरकारी अस्पताल 
कुशीनगर जनपद के करमैनी पटहेरवा न्यू पीएचसी की बदहाल हो चुकी चिकित्सा व्यवस्था और गंदगी के अंबार , झूलती हुई नंगी तारों और डॉक्टर स्टाफ के अभाव में सुचारू चिकित्सा से महरूम त्रस्त जनता की तरफ से आवाज उठाने वाले समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी  के बुलावे पर पीएचसी का दौरा  करने अाई भारतीय अल्पसंख्यक महासभा की टीम ने पीएचसी का जायजा लिया। पीएचसी में फैली गंदगी,  बदहाल व्यवस्था, डॉक्टर स्टाफ की कमी , पीएचसी पे तैनात वार्ड ब्वॉय सफाई कर्मचारी के अन्यत्र सेवा देने, पीएचसी के गेट पर नीचे की तरफ  झूलता हुए 11 हजार बिजली का नंगा तार, तीन साल से खराब बंद पड़े नल , खंडहर में तब्दील हो चुका है बताते चले कि ऑपरेशन थिएटर, वीरान लग रहे स्टाफ रूम, व रोजाना डॉक्टर की तैनाती ना होने जैसी समस्याएं सामने आईं, 
 जिसको लेकर महासभा नाराज नजर अाई और संबंधित अधिकारियों से मिलकर न्यू पीएचसी का दशा सुधारने हेतु रूप रेखा तैयार की इस दौरान भारतीय अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमजद अली सागर, प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान, प्रदेश सचिव अहमद रजा शम्सी, तनवीर अहमद सिद्दीकी,जिला महासचिव आलमगीर खान,जिला उपाध्यक्ष मु. अबरार खान, विधानसभा अध्यक्ष तमकुही/(नि ०) जिला सचिव छात्र सभा कुशीनगर बबलू अली, इरफान खुर्शीद युवा नेता फाजिलनगर, विधानसभा उपाध्यक्ष तमकुही गोल्डेन बाबू, छात्र संघ महामंत्री फाजिलनगर सुनील आर्य  व अन्य साथियों के साथ ग्राम वासी भी मौजूद रहे ।


सलामुद्दीन अंसारी कुशीनगर  सवाददाता