लालगंज रायबरेली लालगंज थाना अंतर्गत दोसड़का के निकट गौतम ट्रांसपोर्ट के सामने तेज रफ्तार सफारी ने मोटरसाइकिल सवार ननकऊ सिंह पूर्व प्रधान पलिया बिरसिंहपुर मोटरसाइकिल से लालगंज की तरफ जा रहे थे इतने में लालगंज की तरफ से आ रही टाटा सफारी गाड़ी नंबर dl4c एल 0 790 ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी ननकू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए 108 नंबर पर तत्काल सूचना दी गई एंबुलेंस ने उनको सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया खबर लिखे जाने तक ननकू सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता