संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव बरामद


 


संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव बरामद


रायबरेली ब्यूरों 


बीती मंगलवार की शाम घर से लापता हुई युवती का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बुधवार को गांव के बाहर खेत में आम के पेड़ से लटका मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाने के गुझारी मजरे प्यारेपुर गांव निवासी की 21 वर्षीय पुत्री मंगलवार की शाम अचानक घर से गायब हो गई। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। सुबह के समय गांव के समीप खेत में आम के पेड़ से युवती का शव लटका पाया गया।
एसआई आशीष तिवारी ने बताया कि युवती लगभग डेढ़ साल से मानसिक रूप से बीमार थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता