रोडवेज बस व ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ंत से गंभीर रूप से


 


लालगंज रायबरेली सरेनी थाना अंतर्गत  27 नवंबर समय 7:30 बजे के लगभग लखनऊ से रालपुर जा रही आलमबाग डिपो की रोडवेज बस सवारी भरकर लखनऊ से रालपुर जा रही थी अचानक लकड़ी से लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली रोडवेज बस के सामने आ गया जिससे पीछे से रोडवेज बस खिराला से जा टकराई जिसमें गंभीर रूप से ड्राइवर व अन्य 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई धमाका इतनी तेज था की आसपास के लोग दौड़ पड़े और किसी तरह से आनन-फानन स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला व सवारियों को बाहर निकाला 100 नंबर पुलिस तुरंत मौके मौके पर पहुंची व गिलासों चौकी इंचार्ज श्री जे पी यादव अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया एंबुलेंस से संपर्क किया जा रहा था काफी देर बाद संपर्क होने पर एंबुलेंस आई एंबुलेंस के आने के पहले ही श्री जे पी यादव ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा जिसमें से ड्राइवर व एक अन्य अज्ञात सवारी की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने रायबरेली के लिए रिफर कर दिया खबर लिखे जाने तक ड्राइवर व सवारी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी!


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता