पृथ्वीराजा चव्हाण बोले कल शिवसेना से होगी बात


महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को बांटने को लेकर अभी भी एनसीपी और शिवसेना में पेच फंसा हुआ है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सरकार पर 'अभी कुछ भी बताने लायक नहीं' कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया है। हालांकि कांग्रेस ने शिवसेना के साथ सरकार गठन के लिए आगे बढ़ने को लेकर सहमति प्रदान कर दी है। लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक शिवसेना और एनसीपी में बात नहीं बन पाई है एनसीपी-कांग्रेस की बैठक के बाद पृथ्वीराजा चव्हाण ने कहा, दोनों दलों ने सभी मुद्दों पर चर्चा पूरी कर ली है। सभी मुद्दों पर हमारी सहमति है। कल हम मुंबई में अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद शिवसेना के साथ चर्चा होगी। 


 सादिक शेख महाराष्ट्र सवाददाता