निलंबन की यह वजह क्या जायज


 


निलंबन की यह वजह क्या जायज 


 सोशल मीडिया पर कुछ समस्यात्मक वीडियो अपलोड करने पर कर दी गई कार्यवाही
जगतपुर(रायबरेली)
 विकास क्षेत्र के गांव शंकरपुर में हुई शिक्षकों पर कार्यवाही कहां तक सही है! यह तो न्यायालय में पता चलेगा जब न्याय के लिए शिक्षिका कोर्ट का दरवाजा खटखटाएेगी। वैसे गांव में चर्चा का विषय गर्म बना हुआ है।कि इस विद्यालय में बच्चों को केंद्र बिंदु बनाकर युद्ध का अखाड़ा बना दिया है।पढाई का माहौल बिगड़ गया है । जहां वृंदावन यादव पर कार्यवाही हुई वहीं दुबारा रेखा सिंह और पूजा यादव के बीच ठन गई,मामला सुलझता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है उधर शिक्षिका अपने आपको पूरी तरह निर्दोष बता रही है,पर दबे मुँह यह चर्चा गर्म है कि यहां स्थानीय स्तर पर राजनीति का शिकार कर दी गई है ये शिक्षिका।
    अब यह देखना है कि परिस्थितियों क्या बनती है। या तो हाल ही में इसी ब्लॉक के कस्तूरबा विद्यालय में हुई घटना पुन:दोहराती हैं। और दोषी पर कार्यवाही आमद की जाती है ।या अन्य विद्यालयो में स्थानांतरण करके समस्या का निस्तारण किया जाएगा।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता