नशे में अपनी बाइक की आग के हवाले 


नशे में अपनी बाइक की आग के हवाले 


रायबरेली ब्यूरों :-
नशा वाकई इंसान को अंधा कर देता है।
नशे में धुत युवक ने अपनी बाइक में ही लगाई आग। बीच सड़क पर अपनी बाइक को आग के किया हवाले , मौके से बाइक छोड़ कर फरार, धू धू कर जलती रही बाइक। स्थानीय लोगो ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी सूचना। मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू। मिलएरिया थाना क्षेत्र के जैतुपुर की घटना।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता