मोबाइल ऐप्प से सातवीं आर्थिक गणना होगी अब ऑनलाइन


कौशांबी मंझनपुर मुख्यालय को उद्यान सभागार में सातवीं आर्थिक गणना को लेकर सीएससी संचालकों की बैठक जिसको लेकर आज जिलाधिकारी महोदय मनीष कुमार वर्मा  और  मुख्य विकास अधिकारी इंद्र सेन,सर्वेश कुमार ,चंद्र कुमार  अधिकारी  मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया बैठक में आर्थिक जनगणना स्मार्टफोन  से किया जाना है सीएससी संचालकों को जनगणना के सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई और  भारत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनाने का सीएससी संचालकों को आदेश दिया।


कौशाम्बी सवांददाता मक्खन लाल की रिपोर्ट