महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर छात्राओं को किया जा रहा जागरूक

महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर छात्राओं को किया जा रहा जागरूक



         पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री हेमन्त कुटियाल के आदेशानुसार महिला थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा लगातार जनपद के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों में जाकर छात्राओं को विभिन्न योजनाओं सहित यू0पी0-112, वीमेन पाॅवर लाइन-1090, वीमेन हेल्प लाइन-181, चाइल्ड लाइन-1098 सहित अन्य आकस्मिक सेवाओं से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देने के साथ साथ ही जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही किसी विषम परिस्थिति में स्वयं को किस तरह से बचाते हुए उपर्युक्त आकस्मिक सेवाओं की सुविधा लेना है, पुलिस किसी भी तरह की ऐसी घटना/दुर्घटना में किस तरह से और कैसे तत्काल सहायता/सहयोग उपलब्ध कराती है इन सबके सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया जा रहा है। खुल कर अपनी बात व समस्याओं को अपनें परिजनों से बताने हेतु प्रेरित किया जा रहा है क्योंकि चुप्पी किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि वह अपराध को ही बढ़ावा देता है, यदि परिजन से ना कह सके तो महिला थाना प्रभारी द्वारा अपना सीयूजी नम्बर भी छात्राओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वो आवश्यकता पड़ने पर सीधे उनसे सम्पर्क कर अपनी बात कह सकें। उसी क्रम में आज दिनांक 22/11/2019 को लाल बहादुर शास्त्री बालिका इण्टर कालेज मुगलसराय में छात्राओं को महिला थाना प्रभारी व टीम द्वारा जागरूक किया गया।


ओ पी श्रीवास्तव चंदौली सवाददाता