महंगी होती चिकित्सा व्यवस्था से आम जनता को होने वाले कष्ट में बहुत बड़ा योगदान-


 


महंगी होती चिकित्सा व्यवस्था से आम जनता को होने वाले कष्ट में बहुत बड़ा योगदान-


लखनऊ।  जांचों में होने वाले खर्च के कारण आम जनता की परेशानियों को देखते हुए आज की महंगी होती चिकित्सा व्यवस्था से आम जनता को होने वाले कष्ट और मरीज के इस दर्द को समझते हुए दि कम्युनिटी पैथोलोजी के सृजन डा उमंग खन्ना होम्योपैथिक क्लिनिक पर 28-11-2019, समय सुबह 10 बजे बीजेपी उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा द्वारा किया उद्घाटन, यहाँ पर बिना किसी डॉ के रिफरेन्स के बिना न्यूनतम दर पर जाचें उपलब्ध हैं जो प्रतिष्ठित पैथोलॉजी द्वारा की ग़ई डा.उमंग खन्ना (भारत सृजन) ने शुरू किया, जिसमें सभी जांच न्यूनतम रेट पर करने का संकल्प लिया गया जो जांच बाजार में 600 रुपए में होती है वहीं जांच यहां पर 200 रुपए में होगी 1000 रुपए वाली 400 रुपए में और 1500 रुपए वाली जांच 600 रुपए में होगी मरीजों के लिए ये सुविधा डॉ उमंग खन्ना ने हर बृहस्पतिवार के दिन सुबह 8.30 बजे अपने क्लीनिक सरफराज मार्केट नादान महल रोड लखनऊ पर रखी है जिसका नाम उन्होंने आम जनता पैथोलॉजी के नाम से दिया है इस अवसर पर जिले के तमाम गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही प्रमुख लोगों में पीयूष दीवान मंडलाध्यक्ष, अमील शम्सी मीडिया प्रभारी, इमरान कुरेशी सेक्टर वार्डन, ऋतुराज रस्तोगी ऐशबाग रामलीला, मुख्तार अहमद, डा आजमी वरिष्ठ पत्रकार, डाॉ काजमी डेंटल सर्जन, पी एल सोनी विजिलेंस अधिकारी, प्रदीप गुप्ता डायरेक्टर सेंट जेम्स इण्टर कॉलेज, शैलेन्द्र सिंह सोनकर, शीराज अहमद पयाम ए इंसानियतए, अमित चोपड़ा, मो. तकी आदि शामिल रहें, शहर की तमाम स्वयं सेवी संस्थाएं और प्रबुद्ध वर्ग के जन भागीदारी रही ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी