काकोरी में चोरों ने कोहरे का उठाया फायदा . काकोरी के मोहल्ला इमाम बाग में रामखेलावन प्रजापति के घर में हुई चोरी। अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया सवांददाता अनिल कुमार ने जब मौके पर जाकर रामखिलावन से बात की तो राम खिलावन ने बताया रात को सभी ठंड होने लगी आज कल सभी लोग गहरी नींद में सो गए उसके बाद चोरो ने सेंध काट कर घर मे चोरी की जिसमें लगभग 15000 नगद ₹40000 का कीमती सामान हुआ चोरी हुआ रमखिलवन का कहना है यह सब मेरे जीवन भर की कमाई थी जो रात चोर ले उड़े पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई ।
अनिल कुमार काकोरी सवांददाता