जिला अस्पताल की लापरवाह कार्यशैली पर फिर उठा सवाल
रायबरेली-- धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर मरीज की जान लेने का आरोप लगा है यह आरोप किसी और ने नही बल्कि मृतक के परिजनों ने लगाया है और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा भी काटा है।
कहा की है घटना और क्या है पूरा मामला
दरसअल मृतक मोईन खान ( 56 वर्ष) जो की प्रतापगढ़ जिले के लालगंज हजारा का रहने वाला था मृतक को आज सुबह रायबरेली जिला अस्पताल लाया गया जहा उसे वार्ड नंबर तीन में एडमिट कर दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि सुबह से एक भी डॉक्टर मृतक को देखने तक नही आये जबकि जब उसे सुबह एडमिट करवाया गया था तो वह खुद चल कर आया और उसे भर्ती करवाया गया था। परिजनों का यह भी आरोप है कि अगर डाक्टर समय से उसे देखते और उसका ट्रीटमेंट करते तो शायद मृतक की जान बच सकती थी।
रायबरेली संवाददाता मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट