बेसन पुरवा निवासी सुनील साहू के दरवाजे पुराना कुआं था छुट्टा गाय घूमते हुए कुएं के पास जा पहुंची रात लगभग 12:00 बजे के करीब गायक कुएं में गिरी सुबह ग्रामीणों को पता चला कि गायक कुएं में गिरी तुरंत ग्रामीणों ने सूचना चौकी प्रभारी जेपी यादव को दी जेपी यादव तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम को बुलाया रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से गाय को बाहर निकाला चौकी प्रभारी श्री जे पी यादव ने पशु चिकित्सक को तत्काल सूचना दी पशु चिकित्सक ने आकर गाय का इलाज किया गाय सुरक्षित है हल्की सी चोट आई थी अब गायब पूर्ण रूप से स्वस्थ है ग्रामीणों में धीरेंद्र सिंह भाजपा नेता सुनील साहू रामअवतार पांडेय आदि लोगों ने रेस्क्यू टीम की मदद की गेगासो चौकी प्रभारी श्री जेपी यादव की क्षेत्र में चारों तरफ प्रशंसा हो रही है जैसे ही किसी प्रकार की कोई सूचना मिलती है चौकी इंचार्ज तुरंत पहुंचकर उसका निस्तारण करते हैं मामला विवाह शो अंतर्गत पूरे बेसन का है।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता