गाय कुएं में गिरी बचाव कार्य जारी, फायर ब्रिगेड मौके पर
जहानाबाद थाना क्षेत्र के वीवीएम स्कूल के बगल में स्थित अंधे कुएं में एक गाय गिर गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सानी गढ़वा स्थित वीवीएम स्कूल के बगल में एक बिना पानी वाला अंधा कुआं है जो की किसी समय लोगों के प्यास बुझाने का कार्य करता था लेकिन पानी की सतह नीचे गिरने के कारण कुआं निस प्रयोज्य है और लोगों के लिए खतरे की सबब बना हुआ है इसी कुएं में आज पास में ही रहने वाले प्रदीप यादव की गाय गिर गई आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया तो इसी बीच किसी ने पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग को भी फोन पर सूचना दे दिया समाचार लिखे जाने तक पुलिस एवं दमकल विभाग तथा स्थानीय लोगों के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य करके गाय को बाहर निकाल लिया गया है।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता