एनसीसी कैडेटों ने दिया स्वच्छता का संदेश


एनसीसी कैडेटों ने दिया स्वच्छता का संदेश
जगतपुर(रायबरेली)
विकास क्षेत्र के इंटर कॉलेज शंकरपुर में एनसीसी कैडेटों ने निकाली स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान रैली। इस मौके पर एनसीसी कैडेटो ने शंकरपुर,दुर्गन,पूरे मालिन सहित कई गांवों का दौरा कर कार्य किया।लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार,शिक्षक अभिनेश सिंह,अमिताभ द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में कैडेटो ने स्वच्छता विषय पर जागरूकता के नारे भी लगाए।इस मौके पर गांव वालों ने अच्छा सहयोग किया प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने रैली में साथ चलकर स्वास्थ्य और स्वच्छता के परिप्रेक्ष्य में ग्रामीणों से बात की और जानकारी प्रदान की इस मौके पर जितेंद्र भदौरिया,कमलाकान्त त्रिपाठी अमरनाथ नमिता मंजरी सहित कालेज के सभी शिक्षक मौजूद रहे।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता