एन.सी.सी व रोवर्स/ रेंजर्स ने जागरूकता फैलाने हेतु बिशुनपुर गांव को गोद लिया


 


एन.सी.सी व रोवर्स/ रेंजर्स ने जागरूकता फैलाने हेतु बिशुनपुर गांव को गोद लिया


रायबरेली ब्यूरों


आज महाविद्यालय की इस शाखा के द्वारा गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कैडेटों ने ग्रामीणों से संपर्क कर संचारी रोग एवं मच्छरों से फैलने वाले रोगों के बारे में बताया । विवेक वर्मा और अमीषा शुक्ला ने इस बारे में वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की और इसके बचने के उपायों को बताया । सभी कैडेटों ने बिशनपुर के पूरवा बबुरिहाखेड़ा में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की । बबुरिहाखेड़ा के प्राइमरी पाठशाला में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया इस सभा की अध्यक्षता गांव के प्रधान रामनरेश जी ने की थी। मुख्य अतिथि के तौर पर
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि”एन सी सी कैडेट मानवता की साक्षात् प्रतिमूर्ति होते हैं। मातृभूमि सेवा उनके लिए प्राणों से भी प्रिय है। इंसानियत, त्याग ,बलिदान की भावना कूट-कूट कर भरी होती है ।”
सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत गर्ल्स ए एन ओ डॉ विनय सिंह ने किया । ए एन ओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर विष्णु चंद श्रीवास्तव ने कहा कि “स्वच्छता एवं जागरूकता से ही बीमारियों से बचा जा सकता है । खेल शिक्षक डॉ राजेश चंद्रा ने कैडेटों को इस प्रकार के प्रेरणादाई कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को धन्यवाद रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम में बबुरिहाखेड़ा प्रावि पाठशाला की प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण नन्हे मुन्ने प्राइमरी पाठशाला के बच्चों की नृत्य प्रस्तुति रही ।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन गर्ल्स कैडेट पूजा एवं अंजली ने किया । कार्यक्रम में कैडेटों ने गीत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया आदर्श, मोहित, अभय , पंकज, शिवानी यादव दिव्या , पारुल , अंजलि आदि ने नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर महाविद्यालय के सुखबीर सिंह, केपी यादव , नरेंद्र राजेश यादव एवं प्राइमरी पाठशाला की सहायक अध्यापिका कमलेश यादव, सुनीता, महजबीन शिक्षामित्र सुमन और रीना और एनसीसी कैडेटों, गांव के निवासियों एवं प्राइमरी पाठशाला के छात्रों ने प्रतिभाग किया ।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव