दो ट्रकों की जोरदार टक्कर,घंटों फंसे रहे चालक और परिचालक
नींद का आना और एक दूसरे का सिंगल ना समझ पाना! बना दुर्घटना का कारण
राही
जगतपुर(रायबरेली)
सुबह भोर में दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।जगतपुर/राही क्षेत्र के मोहलिया गांव के निकट प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर यह हादसा हुआ ।टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाकों की आवाज दूर गांवों तक फैल गई।आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर और क्लीनर को निकाला दोनों काफी गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाए गए। मौके पर पहुंचे पीआरबी भदोखर पीआरबी जगतपुर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों को सड़क से बाहर कराया।प्रभारी निरीक्षको के साथ भारी संख्या में पहुंचे जवानों ने भी इसमें सहयोग किया अगर तनिक भी लापरवाही कर दी जाती तो हाईवे पर लंबा जाम लग सकता था।लेकिन पुलिस की सूझबूझ के कारण ऐसा नहीं हुआ।घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घर वालों को भी सूचना फोन के माध्यम से पहुंचा दी गई है।
मनीष कुमार श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता