देश भर में चल रहा है नेशनल टीबी प्रीविलियंस सर्वे


 


देश भर में चल रहा है नेशनल टीबी प्रीविलियंस सर्वे
संपूर्ण भारत में टीवी मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक सर्वे चलाया जा रहा है सर्वे का मुख्य उद्देश्य है एक लाख लोगों पर टीवी के पेशेंट को का पता करना इस सर्वे के अंदर राजस्थान में भी 33 क्लस्टर बनाए गए हैं इन प्लास्टर में एक अनुभवी टीम जो हर क्लस्टर से 800 लोगों का सर्वे करेगी और अपनी रिपोर्ट तैयार करके भारत सरकार को भेजेगी
श्रवण कुमार मेडिकल सोशल वर्कर,चेतन शर्मा फील्ड इंवेस्टगेटर मीरपुरा में स्थानीय लोग मौजूद रहे पूर्व सरपंच दाऊद खान समाजसेवी हकीम खान हाजी बरकत समाजसेवी मीरपुरा हाजी कमरूदीन समाजसेवी व नाजिम इदार ए मकातीब मीरपुरा, ड्रा.नेकुखान मीरपुरा, मिश्ररे खान  मीरपुरा व अन्य मोजीज लोग रहें।


उमर खान राजस्थान सवांददाता