भारतीय संविधान के अंगीकृत हुए 70 वर्ष पूर्ण होने पर मदरसा दारूल उलूम फलाहे दारैन के विद्यार्थियों ने ली शपथ।
जोधपुर 30.11.019 को भारतीय संविधान के अंगीकृत हुए 70 वर्ष पूर्ण होने पर मदरसा दारूल उलूम फलाहे दारैन उच्च प्राथमिक विद्यालय, नई सड़क, जोधपुर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एंव राज्य सरकार के निर्देषानुसार संविधान सप्ताह का आयोजन किया।
पी एल वी श्री सय्यद अहमद हासमी के निर्देषन में मदरसा दारूल उलूम फलाहे दारैन उच्च प्राथमिक विद्यालय, नई सड़क, जोधपुर (राज.) में 200 लोगों नेे संविधान की शपथ ली। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों, षिक्षकगण एंव आमजन ने निष्ठा से शपथ ग्रहण की।
विद्यालय के षिक्षा सहयोगियों एंव मुदर्रिसों ने भारतीय संविधान के बारे में पूर्ण जानकारी दी एंव समस्त मौजूद लोगो को संविधान के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को समझाया। मौलाना मोहम्मद रमजान कासमी साहब, मौलाना मोहम्मद उमर साहब व हाफिज अब्दुल हकिम साहब ने बताया की यह संविधान हमारे देष के बुजुर्गो की कड़ी मेहनत और भारतीय समाजों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया था।
अंत आजम खान पठान ने पी एल वी और मौजूद लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उमर खान जोधपुर सवांददाता