बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर डेढ़ लाख रुपये लूटा

बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर डेढ़ लाख रुपये लूटा 
कोखराज कोतवाली क्षेत्र के जीवनगंज भट्ठा के पास रविवार शाम हुई वारदात


मूरतगंज। कोखराज कोतवाली क्षेत्र के जीवनगंज स्थित जीटी रोड पर एक किसान से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे धमकी देते हुए फरार हो गए। सरेशाम हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
कोखराज कोतवाली क्षेत्र के छीता हर्रायुपर निवासी राजेंद्र कुमार मौर्या पुत्र ननकूलाल लाल खेती करता है। राजेंद्र ने बताया कि मलाक नागर निवासी एक व्यक्ति को उसने करीब 1.57 लाख रुपये उधार दिए थे। रविवार को वह उधारी की रकम लेने मलाक नागर गया था। पैसा मिलने के बाद शाम साढ़े पांच बजे घर लौटते समय जीवनगंज स्थित भट्ठे के पास वाहन के इंतजार में खड़े राजेंद्र को मूरतगंज की तरफ से आए बाइक सवार दो युवकों ने तमंचा सटा दिया। राजेंद्र कुछ समझ पाता कि इससे पहले ही बदमाशों ने उसके पास से रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे धमकी देते हुए वापस मूरतगंज की तरफ फरार हो गए। शोर मचाने पर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। सूचना मिलने के बाद कोखराज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौका मुआयना करने के साथ ही पुलिस ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की। देर रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। इलाके में लगातार हो रही लूटी की घटनाओं से लोगों में दहशत है।


मक्खन लाल कौशाम्बी सवाददाता