आधार कार्ड में एक ही बार बदल सकेगी आप की डेट ऑफ बर्थ
आधार कार्ड में अब आप डेट ऑफ बर्थ बार-बार नहीं बदलवा सकेंगे (यूनिक आइडेंटिफिकेशन) अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई )ने आधार अपडेट के नियमों में अहम बदलाव किए हैं ,इसके तहत कार्ड में दो बार नाम डेट ऑफ बर्थ और जेंडर मैं एक बार ही अपडेट होगा, जबकि एड्रेस फोन नंबर और ईमेल आईडी में कई बार बदलाव कराया जा सकेगा !इसके लिए ₹50 फीस देनी होगी आधार सर्विस सेंटर के ऑपरेटर मैनेजर (अभिनव शर्मा )ने बताया कि यदि किसी का आधार कार्ड खो गया है !उसे आधार की जरूरत है, इसके लिए सिर्फ आधार नंबर लाना होगा! इसके साथ सभी प्रूफ जमा करने होंगे!
कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता