17 वर्षीय लड़के का अपहरण की तहरीर प्राप्त होने पर बल्दीराय पुलिस ने मात्र कुछ घंटे के अंदर किया बरामद
सुल्तानपुर. बल्दीराय थाना क्षेत्र में आज दिनांक 16/11/2019 को बुद्धू सुत स्वर्गीय रामबक्स निवासी चक शिवपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर के प्रार्थना पत्र अपने नाती पिंटू सुत स्वर्गीय जवाहर लाल निवासी चकटेरी मजरे हैंहना कला ने17 वर्षीय लड़के के अपहरण की प्रार्थना पत्र दी थी नाती के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखायी जिस में अपहरण के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के ऊपर शक व्यक्त किया गया जिसके आधार पर बल्दीराय क्षेत्राधिकारी लालचंद चौधरी व थाना अध्यक्ष आकाश सिंह के कुशल निर्देशन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम मौर्य, उपनिरीक्षक नूतन स्वरूप नागर , उपनिरीक्षक महेंद्र सरोज, कांस्टेबल शुभम वर्मा, कांस्टेबल संदीप कौर के साथ काफी खोजबीन करने पर थाना बल्दीराय क्षेत्र के पारा चौराहा से पिंटू को बरामद कर लिया पिंटू से पुलिस वालों ने जब पूछा तो पिंटू ने बताया मुझे कोई अपहरण नहीं किया था मैं खुद ही भर कर आया था पुलिस वालों ने परिवार वालों को बुलाकर पिंटू को सुपुर्द कर दिया पुलिस की इस सराहनीय कार्य से बल्दीराय छेत्र में चर्चा का विषय बना है।
आशीष कुमार सिंह सुल्तानपुर सवांददाता