My Power Foundation के पदाधिकारियों के साथ हुई कार्यालय में बैठक
आज दिनांक 15/02/2021 को My Power Foundation के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि अब यह बैठक हफ्ते में एक बार ज़रूर बुलाई जायगी जिसमे सभी को इस बैठक में उपस्थित होना होगा और जो भी बैठक में में नही आएंगे उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक के सभी निर्णय पर चर्चा की जायेगी आज की बैठक में मुख्य रूप से माई पावर फाउंडेशन की चेयर पर्सन लकी श्रीवास्तव, नंदा श्रीवास्तव, अनुपूर्णा,तुषार सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव,मिताली सिंह, आदि उपस्थित रहे। एवं कुँवर रणवीर डसिंह (राणा) गोंडा ज़िला अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष तबरेज़ वारसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बात की गई। सभी गणमान्य व्यक्तियों को दिशा निर्देश दिए गए कि सभी अपने अपने ज़िले में टीम बनाए और जो गरीब बेसहारा लोग हो उनकी हर तरह से मदद करे। माई पावर फाउंडेशन की चेयर पर्सन लकी श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी योजनाए है जो कि गरीब लोगों तक उसकी जानकारी नही हो पाती है इसलिए सभी पदाधिकारी अपने अपने छेत्र में जाए और गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये और अधिकारियों से मिल कर गरीब लोगों की मदद करे। और सभी को यह दिशा निर्देश दिए गए कि सभी पदाधिकारी अपने अपने ज़िले अपने ब्लॉक में जाये और अपनी टीम को बढाए ताकि जल्द से जल्द my power foundation हर गरीब तक अपनी मदद पहुचा सके।