बेस्ट वीडियो ऑफ द सीजन कार्यक्रम आरजे डांस एकेडमी द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से आयोजित
-सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफ़िकेट के द्वारा सम्मानित किया गया–
लखनऊ, 13 अगस्त 2020, बेस्ट वीडियो ऑफ द सीजन का कार्यक्रम आरजे डांस एकेडमी के डायरेक्टर राम जी मिश्रा के द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से कराया गया, जिसमें 60 बच्चों ने भाग लिया जिसमें तीन प्रकार की श्रेणी थी डांस सिंगिंग एक्टिंग है, जिस समय देश में लॉक डाउन चल रहा था इस परिस्थित को देखते हुए
यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। घर रहकर प्रतिभागीयो ने अपनी प्रस्तुति का वीडियो बना कर दिया, और कुछ प्रतीभागीयो ने कोरोना वायरस से संबंधित संदेश भी दिया, इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो का घर बैठे मनोरंजन हुआ, सभी प्रतिभागियों ने नि: शुल्क भाग लिया और घर रहकर कोरोना योद्धा का कार्य किया। टॉप विवर गुंजन भाटिया जिनका वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किया गया और लोगो ने देखा भी, नृत्य मे प्रथम श्रेया बिंदल, द्वितीय इशिता जसवाल, तृतीय कर्णिका वर्मा, तृतृतीय रनर अप अभिषेक आये और गायन में प्रथम सीमा विरमानी, द्वितीय ऐमन तृतीय हर्ष उर्फ बस्टर तृतीय रनर अप प्रियांशी विश्वकर्मा रही एक्टिंग में प्रथम रुद्र, द्वितीय दीपक, तृतीय आशीष आये। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राफिक्स डिजाइनर संयम डिगर का रहा
कुछ बच्चो ने महक बाजपेयी, काजोल पांडे, सार्थक सिन्हा, देव सैनी, अनाहिता उपाध्याय, प्रत्यूषा, उन्नति श्री, मोली सिंघल, स्नेहा अनुरागी, निहारिका, कनिष्का, निशा कुमारी, अर्चना, लकी, रोहन आदि की परफोर्मेंस की जजेस से तारीफ की। कार्यक्रम की जजमेंट अलका पांडे (नृत्य कोरियोग्राफर), मेडी सिंह (नृत्य कोरियोग्राफर, डायरेक्टर द डांसिंग राइजिंग स्टार), मुस्कान दिक्षित( मॉडल डांसर एक्टर)रहे। जजेस ने कहा कि इस परिस्थति में ऑनलाइन कार्यक्रम करवा कर अयोजक राम जी मिश्रा ने सामाज सेवा का कार्य किया ओर बच्चो को एक मौका मिला आपने हुनर को दिखाने का और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। सभी प्रतिभागियों ने आपने हुनर का लौहा मनवाया, सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफ़िकेट के द्वारा सम्मानित किया गया ।