रायबरेली।
रोड के किनारे खड़े ट्रक में लगी भीषण आग। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झबरा जगतपुर में इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आकर ट्रक में लगी भीषण आग। ट्रक मौरंग से लदा हुआ था और आधा मौरंग रोड के किनारे उतार चुका था। उसके बाद ड्राइवर ट्रक को आगे पीछे कर ही रहा था की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिससे कि इंजन में आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जलने लगा ।
ट्रक जलता देख ड्राइवर उतर कर भाग गया मौरंग लदा ट्रक नंबर यूपी 71 टी 86 38 है यह मोरंग राम मनोहर पुत्र धुन्नी चमार निवासी झबरा जगतपुर के यहां ले जा रहा था ।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही बहुत मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग में काबू पाया।
अनुज मौर्य की रिपोर्ट