फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी किचन सेंटर ने लगातार 69 दिनों की सेवा के बाद किया समापन


-फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी किचन सेंटर ने लगातार 69 दिनों की सेवा के बाद किया समापन..



-पके हुए सभी तरह के भोजन से लोगों की मनपसंद का ख्याल रखते हुए सभी प्रकार के भोजन घर घर पहुंचाए, रसोई के समापन के दौरान नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे..




-मन मे एक विस्वास ले के चला था मै उम्मीद थी कुछ कर गुजरने की आप का साथ क्या मिला, हसरते कईयो की पूरी हो गई-मनीष महाजन..



लखनऊ, 04 जून 2020, कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन में पिछले कई दिनों से संस्था फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी द्वारा किचन सेंटर निशात गंज, न्यू हैदराबाद मोहल्ले में मनीष महाजन चला रहें हैं, कोरोना वायरस महामारी से पूरे देश में लॉक डाउन होने के कारण लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में रहने से रोजगार न होने से आम जनता का इसपर सीधा असर हुआ, ऐसे में फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी द्वारा किचन सेंटर के संस्थापक मनीष महाजन ने लॉक डाउन के शुरुआत में पिछले 69 दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निशातगंज न्यू हैदराबाद क्षेत्र के अलग अलग मोहल्ले में किचन सेंटर के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाकर लोगों की मदद करते चले आ रहें हैं, इस बीच मनीष महाजन ने पके हुए सभी तरह के भोजन से लोगों की मनपसंद का ख्याल रखते हुए सभी प्रकार के भोजन घर घर पहुंचाए उनका कहना था कि मन मे एक विस्वास ले के चला था मै उम्मीद थी कुछ कर गुजरने की आप का साथ क्या मिला, हसरते कईयो की पूरी हो गई, आगे बताया कि आप सभी को हर्ष के साथ धन्यवाद करता हूं कि आप ने सहियोग रशोई को ऐतिहासिक बनाया और आप सभी पर हमें गर्व है, आज सहियोग रशोई ने अपने 69 दिन पूर्ण किया तथा लॉक डाउन खुलने के साथ ही आज रशोई का सम्पान किया गया, समापन के अवसर पर रशोई में पूरी आलू कद्दू की सब्जी छोला मटर पनीर डाल कर पुलाव हलुआ तथा छोटे भाई जितेंद्र निसाद ने 200 पैकेट वेज विरियानी मशरूम के साथ रसगुल बूंदी रशोई को बांटने के लिए दिया, रसोई के समापन के दौरान नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे, मेडिकल कालेज, निशात गंज शिवधाम पेपर मिल पुराना बादशाह नगर, बलदा कालोनी में भोजन वितरण करते हुए सभी सहियोगियो को दिल से धन्यवाद दिया, उन्होंने बताया कि जल्द ही एक सम्मान समारोह किया जाएगा, जिसमें सभी सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा जो, लोगो की सेवा करने में तन मन और दिल से हमारे साथ बराबर लगे रहें। सोसायटी किचन सेंटर में लगातार लोगों की सेवा करने में अपना योगदान देते रहें है जिसमें शर्मीला महाजन, विनय सोनकर, विक्की महाजन, निसार अहमद, मोहन सौरभ, नफीस, बबलू शर्मा, हुसैन, बबलू अस्थाना, तारिक (फीड संस्था) अहमद, बब्लू अग्रवाल आदि की मुख्य भूमिका रही।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी