" कोरोना योद्धाओं के साथ उत्तर प्रदेश शासन कर रहा छलावा " 


" कोरोना योद्धाओं के साथ उत्तर प्रदेश शासन कर रहा छलावा " 


प्रधानमंत्री के समय से वेतन भुगतान के आग्रह को किया दरकिनार



नगर निगम प्रशासन ने भी अपना पल्ला झडा जारी किया पत्र


 05.06.2020 लखनऊ


नगर निगम कर्मचारी संघ, लखनऊ के अध्यक्ष आंनद वर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य वित्त आयोग की धनराशि समय से प्रदान न किये जाने के कारण नगर निगम, लखनऊ के सफाई कर्मचारियो सहित अन्य संवर्ग के कर्मचारियों/अधिकारियों को समय से वेतन न मिलने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार/उत्तर प्रदेश शासन की गलत नीतियों का परिचायक होने के साथ-साथ कोरोना योद्धाओ के साथ छलावा प्रदर्शित होता है संघ अध्यक्ष आंनद वर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य वित्त आयोग अंतर्गत निकायों को भेजी जाने वाली धनराशि को विलंब करने पर मा0 नगर विकास मंत्री जी से मांग की है कि नगर निगम के कर्मचारियो की वर्तमान समय मे लगभग 80 करोड से अधिक धनराशि कर्मचारी मद में लंबित है सेवा निर्वत उपरांत कर्मचारियो को नगर निगम के चक्कर लगाने पड़ रहे है परंतु सेवा निवृत्त कर्मचारियो को न तो अर्जित अवकाश/पेंशन ग्रेजुएटी/ चिकितसा प्रतिपूर्ति/ बीमा, सातवे वेतन मान के अंतर एवं सम्पूर्ण भविस्य निधि का भुगतान समय से न होने के कारण सेवा निवर्त कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है ।


ऐसी स्थिति में भी नगर निगम के कर्मचारियो द्वारा कोविद 19 की महामारी में अपनी जान जो जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे नगर निगम के कर्मचारिक/अधिकारियो के वेतन मद की धनराशि में विलंब करना न्याय के विपरीत होगा। संघ द्वारा मा0 मंत्री नगर विकास जी से मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश शासन को राज्य वित्त आयोग की सम्पूर्ण धनराशि को निर्गत किये जाने के तत्काल आदेश प्रदान करने का कष्ट करें ताकि कोरोना योद्धाओ के परिवार का पालन-पोषण में आ रही परेशानियो को रोका जा सके।