धूमधाम से मनाया गया योगी जी का जन्मदिन


धूमधाम से मनाया गया योगी जी का जन्मदिन


(प्रदेश की तरक्की का लिया संकल्प)


जहानाबाद/फतेहपुर


कस्बे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।


कस्बे के बाजपेयी गली स्थित भाजपा के जिला प्रतिनिधि शिवगोपाल शुक्ला के आवास पर भाजपाईयों ने योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन उनके चित्र में तिलक कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया।इस मौके पर जिला निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयसिंह सेंगर ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के लोग किस्मत वाले हैं कि सूबे को ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं जो प्रदेश की सभी जनता को अपना परिवार मानकर चलते है।उनके जन्मदिन में हम सब संकल्प लेते है कि पुनः उनको सूबे का मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष लालसिंह सूर्यवंशी ने कहा कि जिस प्रदेश की कमान योगी जी के हांथ में निश्चित ही उस प्रदेश में खुशहाली एवं तरक्की सदैव होती रहेगी।इस मौके पर शिवकुमार त्रिवेदी,राहुल तिवारी,लल्लू बाजपेयी,रामलखन सिंह,दीपेंद्र सचान,बाबू सिंह आदि मौजूद रहे।


 


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता