दबंगों के हौसले बुलंद


 


गदागंज (रायबरेली) - तहसील डलमऊ थाना गदागंज ग्राम धमधमा नहीं में नहीं सुनी जा रही है अबला की पुकार 50 साल से जिस जमीन पर महिला व उसके पति का कब्जा था उस जमीन पर पूर्व दबंग वह सारंग प्रधान जबरजस्ती अपने नाम पट्टा कर लिया वाह ग्राम सभा की और भी जी एस की जमीन पर कब्जा किया जिनकी गाटा संख्या 322 में ;०'3500 एकड़ गाटा संख्या 315 में ,0,1560 गाटा संख्या 81 में 30 बाई 40 में अपनी ही नाम पट्टा कर लिया जो किसी प्रकार से प्रधान पद पर रहते हुए अपना नाम करना वैध नहीं है महिला इस न्यूज़ चैनल के माध्यम से इंसाफ के लिए देश की प्रतिष्ठित वह सम्मानित लोगों से गुहार याद आना चाहती है उसको उसका हक दिलाया जाए ऐसे दबंग वह सारंग प्रधान अगर इसी प्रकार अपने नाम पट्टा कर कब्जा करते रहेंगे तो देश की न्यायपालिका से लोगों का विश्वास उठ जाएगा जबकि महिला ने तहसीलदार एसडीएम थाना अध्यक्ष गदागंज सबसे गुहार लगाई मगर पूर्व प्रधान की दबंगई वह स रंगाई के आगे सब बेबस दिखे जबकि मिट्टी डराने का विरोध मौजूदा प्रधान भी कर चुके हैं। पूर्व प्रधान की दबंगई यहीं पर नहीं रुकी बकरी पालन के लिए जो जमीन समूह के नाम एलार्ड की गई थी वो भी पूर्व प्रधान ने अपने नाम जबरन बैनामा करा लिया है।


 


दीपक कुमार की रिपोर्ट