तबरेज वारसी समाजसेवी युवा पत्रकार ने किया जिला फतेहपुर का नाम रोशन

 



तबरेज वारसी समाजसेवी युवा पत्रकार ने किया जिला फतेहपुर का नाम किया रोशन



तबरेज वारसी समाजसेवी युवा पत्रकार ने किया जिला जिला फतेहपुर का नाम  किया रोशन पिछले  तबरेज वारसी को ग्लोबस हुमन राइट्स ने  उनकी समाज सेवा देखते हुए करुणा योद्धा का अवार्ड तथा  सम्मान पत्र से नवाजा वहीं मानव अधिकार मीडिया संगठन ने भी तबरेज वारसी को लेटर देते हुए क्रोना योद्धा में समाज सेवा करते हुए  सम्मान पत्र  से सम्मानित किया वहीं जहां जिला फतेहपुर में पिछले कई वर्षों से तबरेज वारसी समाजसेवी पत्रकार और आधी सम्मानित पदों पर तैनात राष्ट्रीय जन अधिकार के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर तैनात है वही तबरेज वारसी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है कि हम छोटे आदमी किसी दूसरे के काम ना करो समाज सेवा कर रहे हैं जिसका फल आज उनको मिला और उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह संकट का वक्त है करुणा जैसी बीमारी हमारे फतेहपुर जिले में भी आ चुकी है जिसमें सभी करो ना युद्ध की मेहनत बेकार हो गई वहीं उन्होंने कहां की जिला प्रशासन स्वास्थ्य विहार पत्रकार बंधु समाज सेवी संगठन और कुछ गुप्त समाजसेवी ने कोई कसर छोड़ नहीं रखी थी वहीं उन्होंने कहा कि फतेहपुर जिले में 24:00 24 घंटे ड्यूटी करने वाली पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा और असर छोड़ नहीं रखी फतेहपुर जिले  प्रशासन ने किसी तरह की कोई कसर छोड़ नहीं रखी थी जोकि सब की मेहनत बेकार चली गई पता मैं अपील करता हूं अभी भी वक्त है जनता से प्रशासन पत्रकार बंधु तथा स्वास्थ्य विभाग समाजसेवी संगठनों यह आपके हित का कार्य कर रहे हैं अपने आप को खतरे में डाल के आपके परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं मेरी मेरा निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा जिला प्रशासन का सहयोग करें घरों से न निकले हर वक्त सेनीटाइज करते रहे और पत् तबरेज वारसी ने कहा कि मुझ को सम्मानित किया गया इसमें ले जिसको लेकर के मेरी मेहनत कामयाब हुई अब आगे बढ़ चढ़कर और समाज सेवा करो ना जैसी बीमारियों के खिलाफ जमकुड़ी