सुल्तानपुर में कोरोना के नए पेशेंट मिलने से इलाके में दहशत


सुल्तानपुर में कोरोना के नए पेशेंट मिलने से इलाके में दहशत


सुल्तानपुर-जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने अवगत कराया है कि मोहम्मद इरशाद आयु लगभग (30) वर्ष पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी ग्राम कल्याणपुर बल्दीराय गुजरात के अहमदाबाद से दिनांक 6 मई 2020 को ट्रक द्वारा सुल्तानपुर आए थे जिनके साथ तीन अन्य व्यक्ति क्रमशः आफताब ,जाहिद अली एवं मुनव्वर भी थे उपरोक्त चारों व्यक्तियों को दिनांक 6 मई 2020 को ही फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर फरीदीपुर में क्वॉरेंटाइन किया गया दिनांक 7 मई 2020 को मोहम्मद इरशाद का सैंपल लिया गया जिनकी जांच रिपोर्ट आज दिनांक 10 मार्च 2020 को अपराह्न में प्राप्त हुई है,आईआईटीआर लखनऊ की जांच रिपोर्ट में उपर्युक्त मोहम्मद इरशाद कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं किंतु कोविड -19 के कोई लक्षण नहीं है मोहम्मद इरशाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में निर्मित यल 1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर समुचित इलाज प्रारंभ कर दिया गया है उनके साथ आए तीन अन्य व्यक्ति आफताब जाहिद अली एवं मुनव्वर की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है ग्राम कल्याणपुर तहसील बल्दीराय के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने की कार्यवाही की जा रही है जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस कोविड- 19 के जो भी उपाय बताए गए हैं उन्हें अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें जिससे संक्रमण से बचा जा सके। जागरूक बने ,घर में रहे,सुरक्षित रहे।


आशीष सिंह सुल्तानपुर सवांददाता